जीएसटी(GST) पोर्टल पर यूपीआई(UPI) द्वारा पेमेंट कैसे करें ?

अब आप जीएसटी की पेमेंट UPI के जरिए कर सकते हैं।

इसके लिए आप कोई भी यूपीआई(UPI) ऐप यूज़ कर सकते हैं जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोनपे ,भीम यूपीआई

यूपीआई(UPI) पेमेंट मेथड हो सकता है कि कुछ राज्यों में अभी तक आपके पोर्टल पर दिखाई न दे रहा हो।

तो आप फिक्र ना करें कुछ ही दिनों में आपके स्टेट में भी यह ऑप्शन आ जाएगा।

UPI से GST की पेमेंट कैसे करें ?

जीएसटी(GST) पोर्टल पर यूपीआई(UPI) द्वारा पेमेंट करने के लिए आप निचे दिए गए 5 स्टेप को फॉलो कर सकते है –

स्टेप 1: जब आप पेमेंट करने जाएंगे तो आपको Any Other Payment ऑप्शन पर क्लिक करना है।

GST upi

स्टेप 2: अगले स्टेप में आपको पेमेंट मोड में ई पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

gst upi 1

स्टेप 3: अगले स्टेप में आपको Select Mode Of E-Payment का ऑप्शन दिखेगा वहा पर भीम यूपीआई का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

gst upi 2

उसके बाद आपको कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड का ऑप्शन दिखाई देगा।

क्योंकि कोटक महिंद्रा बैंक UPI पेमेंट के लिए अपना गेटवे प्रोवाइड कर रहा है इसलिए आपको कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

स्टेप 4: अब आपके पास कोटक महिंद्रा बैंक का इंटरफेस खुलकर आएगा।

gstbupi3

जहां पर आप 3 डिटेल भरना होगा –

  • पहला यूपीआई आईडी
  • दूसरा मोबाइल नंबर
  • तीसरा ईमेल आईडी

जहां पर यूपीआई आईडी डालना जरुरी है जबकि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऑप्शनल है।

आप चाहे तो इंटर कर सकते हैं चाहे तो नहीं लेकिन यूपीआई आईडी मैंडेटरी है।

क्योंकि इस यूपीआई आईडी के जरिए आपकी यूपीआई ऐप में नोटिफिकेशन जाएगी जहां से आप पेमेंट को अप्रूव करेंगे।

स्टेप 5: जैसे ही आप अपनी यूपीआई आईडी डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ऐसा इंटरफेस खुलकर आ जाएगा।

gstbupi4

इसके बाद आपको अपने यूपीआई ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करना है और वहां से पेमेंट को अप्रूव करना है।

पेमेंट अप्रूव होने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर Payment Successful नोटिफिकेशन खुल के आ जाएगा।

image 6

यूपीआई पेमेंट ऑप्शन आने से अब जीएसटी(GST) पोर्टल पर पेमेंट की सुविधा बहुत आसान हो जाने वाली है।

क्योंकि पहले इंटरनेट बैंकिंग का ऑप्शन होता था और बहुत सारे लोगों के पास इंटरनेट बैंकिंग होता ही नहीं था।

लेकिन आजकल यूपीआई हर कोई यूज़ कर रहा है।

तो अगर आप अपने क्लाइंट की GST पेमेंट कर रहे हैं तो आप अपने क्लाइंट की यूपीआई आईडी यहां पर डालें और उसे अप्रूव करने के लिए कहें इससे आपकी जीएसटी की पेमेंट आसानी से हो जाएगी।

🟢GST रजिस्ट्रेशन में कितना पैसा लगता है?

मेरा नाम Rakendra Maurya है। मैं पिछले 3 सालों से फाइनेंस के फील्ड में पढ़ाई कर रहा हूं। इस वेबसाइट पर मैं आपको GST के बारे में सारी जानकारी देने वाला हु। GST के Concept को सीखना थोड़ा मुश्किल है इसलिए मैंने ये ब्लॉग बनाया है जिसकी मदद से मैं आपको GST के मुश्किल कांसेप्ट को आसान भाषा में और एक्सपम्ल के जरिये समझाऊंगा।

Leave a Comment