जीएसटी(GST) की पेमेंट(Payment) करने के कितने तरीके हैं?

जीएसटी(GST) के पोर्टल पर पेमेंट(Payment) के लिए आपको तीन तरीके मिलते है।

  • E-Payment
  • Over The Counter
  • NEFT/RTGS

चलिए अब इन तीनो तरीको को विस्तार से जानते है की हर तरीके में आपको कौन कौन से ऑप्शन मिलते हैं।

E-Payment Mode

यह पेमेंट करने का पहला तरीका मिलता है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन GST की पेमेंट कर सकते हैं।

image

इसमें 4 ऑप्शन होते है –

  • Preferred Banks
  • नेट बैंकिंग
  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड
  • BHIM यूपीआई

आप इनमे से कोई भी तरीका यूज़ करके ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। UPI का ऑप्शन अभी जल्दी ही पोर्टल पर लाया गया है।

2024 से GST पोर्टल पर यूपीआई द्वारा पेमेंट होने लगी है।

जिससे GST की पेमेंट और आसान हो गयी है।

Over The Counter Mode

सबसे पहले तो यह जान लेते है की Over The Counter पेमेंट का तरीका कैसे काम करता है।

जब आप जीएसटी की वेबसाइट पर Over The Counter मोड को सेलेक्ट करते हैं तो आप बैंक के काउंटर से चालान की पेमेंट करते है।

इसके लिए आप वेबसाइट से Over The Counter पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

उसके बाद अपने बैंक का नाम और पेमेंट का तरीका जैसे कैश/चेक/डिमांड ड्राफ्ट में से किसी एक को सेलेक्ट करके अपनी चालान डाउनलोड कर ले।

अब उस चालान को लेकर आपको अपने बैंक जाना है और बैंक काउंटर से अपने चालान की पेमेंट करवानी है।

Over The Counter तरीके में आपको 3 ऑप्शन मिलते है की बैंक में आप Cash पैसा देंगे या चेक या डिमांड ड्राफ्ट।

मेरा नाम Rakendra Maurya है। मैं पिछले 3 सालों से फाइनेंस के फील्ड में पढ़ाई कर रहा हूं। इस वेबसाइट पर मैं आपको GST के बारे में सारी जानकारी देने वाला हु। GST के Concept को सीखना थोड़ा मुश्किल है इसलिए मैंने ये ब्लॉग बनाया है जिसकी मदद से मैं आपको GST के मुश्किल कांसेप्ट को आसान भाषा में और एक्सपम्ल के जरिये समझाऊंगा।

Leave a Comment