क्या आधार केवाईसी जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य है?

हाँ,आधार केवाईसी जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य है।

पहले ऐसा नहीं था अब तक अगर आपका जीएसटी रजिस्ट्रेशन में आधार केवाईसी नहीं हुआ था तो आपको कोई दिक्कत नहीं थी।

जीएसटी रजिस्ट्रेशन आधार से ना लिंक होने पर आपको ऐसा मैसेज दिखता था।

आधार केवाईसी जीएसटी रजिस्ट्रेशन

जहां पर आपके पास ऑप्शन होता था कि आप आधार केवाईसी कर ले या रिमाइंड मी लेटर के ऑप्शन पर क्लिक करके  इसको बाद में करने के लिए टाल सकते थे।

लेकिन अब इस पोर्टल पर रिमाइंड में लेटर ऑप्शन को डिसेबल कर दिया गया है।

जिससे अब आपको आधार केवाईसी करना मैंडेटरी हो चुका है। 

मेरा नाम Rakendra Maurya है। मैं पिछले 3 सालों से फाइनेंस के फील्ड में पढ़ाई कर रहा हूं। इस वेबसाइट पर मैं आपको GST के बारे में सारी जानकारी देने वाला हु। GST के Concept को सीखना थोड़ा मुश्किल है इसलिए मैंने ये ब्लॉग बनाया है जिसकी मदद से मैं आपको GST के मुश्किल कांसेप्ट को आसान भाषा में और एक्सपम्ल के जरिये समझाऊंगा।

Leave a Comment